Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

होटल से 9 साइबर ठग गिरफ्तार, हवाला के जरिए ठगी के पैसे को ठिकाने लगाने का हुआ खुलासा

10/7/2025 3:01:51 PM IST

82
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Dhanbad : पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए बैंकमोड़ थाना क्षेत्र स्थित द होटल कैसल में छापेमारी कर नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ₹5 लाख 80 हजार 700 रुपये नकद, 17 मोबाइल फोन, 23 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, एक एप्पल आईपैड और एक डेल लैपटॉप जब्त किया है। पुलिस को वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के पास मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गई। पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार को होटल के एक कमरे में छापेमारी की, जहां नौ युवक संदिग्ध अवस्था में लैपटॉप और मोबाइल के साथ पकड़े गए। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार साइबर ठग फर्जी बैंक खातों और @superpay, @moonpay, @dragonpay और @acpay जैसे एपीके (APK) फाइल का उपयोग करते थे। ये एप्स बैंक ट्रांजैक्शन से जुड़ा ओटीपी ऑटो-फॉरवर्ड कर देती थीं, जिससे अपराधी आसानी से ठगी की रकम अपने नियंत्रण में ले लेते थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि ठगी से प्राप्त रकम को USDT क्रिप्टो करेंसी में बदलकर हवाला नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न ठिकानों पर भेजा जाता था। हवाला के जरिए यह पैसा अलग-अलग डमी खातों में ट्रांसफर कर स्थानीय एजेंटों की मदद से नकद के रूप में निकाला जाता था। पुलिस अब इन ठिकानों और एजेंटों की पहचान में जुटी है। बरामद मोबाइल और लैपटॉप की जांच में कई ऐसे बैंक खातों और एटीएम कार्डों के फोटो मिले हैं जिन पर पहले से NCRP और JMIS पोर्टल पर साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों में धनबाद, बोकारो और पश्चिम बंगाल के निवासी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच कर हवाला नेटवर्क और ठगी की पूरी श्रृंखला का खुलासा किया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुमार विशाल सिंह (पाथलडीह, धनबाद), अर्नव कुमार रॉय (हावड़ा, पश्चिम बंगाल), सुमित कुमार (पाथलडीह), रिजवान खान (चास, बोकारो), राहुल कुमार रॉय (स्वारडीह, धनबाद), विशाल कुमार (नोनिया पट्टी, धनबाद), मोहम्मद आसिफ (सुल्तान नगर, बोकारो), मोहम्मद मोबस्सिर आलम (कमरमकदुमी रोड, धनबाद) और राजकुमार सिंह (कैलाश नगर, बोकारो) शामिल हैं।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क