Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वरीय अधिवक्ता स्व कंसारी मंडल को अधिवक्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि 
 

10/7/2025 3:47:05 PM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : धनबाद बार एसोसिएशन के  वरीय अधिवक्ता सह पूर्व अध्यक्ष स्व कंसारी मंडल जो सुड़ी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष सह समाजसेवी थें। उनका पार्थिव शरीर धनबाद के पोडियम में लाया गया। जिसमे जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनबाद एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी भी उपस्थित हुए तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी और बार के महासचिव जितेंद्र कुमार तथा कमेटी के सदस्य घनेश्वर महतो , दीपक साह , अमित कुमार सिंह , सुभाशीष चटर्जी , आनंद मिश्रा , राजेन पाल , करुणा तिवारी , मुनमुन बनर्जी , भारती श्रीवास्तव , आँचल शर्मा , सिद्धार्थ शर्मा , चन्दन प्रसाद सिंह , जय सिंह , रोहित राहुल बर्मा तथा सभी सम्मानित अधिवक्ता गण जानकी केवट , समर श्रीवास्तव , बबलू पांडेय , मेघनाथ रवानी , देवी शरण सिन्हा , बादल रवानी , रणधीर साव विपिन नाग , विदेश दाह , पल्लवी पांडेय , उदय भट , हरिहर प्रसाद , शाहनवाज़ हुसैन , पीके ओझा , आदित्य कुमार , आदर्श शर्मा , वीपी सिन्हा ,अरुण तिवारी , मनोज यादव , मुकुल तिवारी , अजय साव , सपन मुखर्जी , आनंद सिंह ,जया कुमार,अभय भट्ट  सहित अन्य अधिवक्ता गण ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क