Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चतरा में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज कार्यक्रम आयोजित 

10/8/2025 4:46:05 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by  umesh  tiwary .
 
Chatra  : झारखंड शिक्षा  परियोजना समग्र शिक्षा अभियान के तत्वधान में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज कार्यक्रम का आयोजन चतरा में  किया गया।  जिसमे सभी प्रखंडों से बढ़ चढ़ कर प्रतिभागियों के द्वारा 100 नवाचार मॉडल की प्रदर्शनी डीएमएफडी प्रशिक्षण भवन चतरा में लगाई गई। साथ ही 41 विद्यार्थियों ने विज्ञान क्विज में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त उपायुक्त कृति श्री के द्वारा किया गया। उपायुक्त का स्वागत जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा ने पौधा देकर किया। साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक राजकुमार तथा क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सम्मिलित रूप से उपस्थित रहे। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों से आए सैकड़ों विद्यार्थी एवं सहयोगी शिक्षकों को जीवन में सफल होने के तरीकों में दो मुख्य शब्दों पर ध्यान देने को कहा एक अनुशासन दूसरा पछतावा। तत्पश्चात उपायुक्त चतरा द्वारा सभी नवाचार मॉडल का अवलोकन किया गया तथा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया। क्विज प्रतियोगिता प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑडियो और वीडियो के रूप में रोचक तरीके से कराया गया जिससे प्रतिभागी तथा सहयोगी शिक्षकों को अति आनंद की अनुभूति हुई। जिला स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी शिक्षकों के रूप में सीमा श्रीवास्तव, स्नेह राज, अजीत मिश्रा, मंटू प्रजापति, उज्ज्वल साहू, गौतम कुआंर साव, राजीव नयन प्रकाश, रामाधार प्रसाद सिंह, राजीव रंजन, अमरनाथ केशरी, रविन्द्र यादव, शमीम जया, दीपक यादव तथा अन्य ने सम्मिलित रूप से अभूतपूर्व योगदान दिया।
 
 
चतरा से कोयलांचल लाइव के लिए कमला पति पांडेय की रिपोर्ट