Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

" कूदे बैल न कूदे तंगी " और बस स्टैंड मुद्दे पर खुल गई प्रशासन की नींद 

10/8/2025 4:46:05 PM IST

52
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : " कूदे बैल न कूदे तंगी " अन्तः धनबाद जिला प्रशासन की नींद धनबाद रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पर बरटांड़ स्थित बस स्टैंड पर खुल गई है। कोयलांचल लाइव ने अपने न्यूज़ पोर्टल पर इस ज्वलंत मुद्दे पर गत 29 सितंम्बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसमे धनबाद के पिछले कुछ मुद्दों को जोड़कर प्रशासन व जन प्रतिनिधियों की कमी को प्रमुखता से  बताई गई थी। मामले को इंटक सह कांग्रेस  की नेत्री अनुपमा सिंह ने भी उठाते हुए उपायुक्त को आशय से संबंधित ज्ञापन दी थी। साथ हीं  स्थानीय भाजपा विधायक राज सिन्हा ने नगर आयुक्त सहित उपायुक्त से मिल कर चेतावनी दी कि इस मामले अगर सच्चाई है तो सख्त से सख्त कदम उठाया जाय। अन्यथा भाजपा इसका पूरजोर विरोध करेगी। विधायक ने बताया कि इस पर प्रशासन की प्रतिक्रिया है कि इस मामले अंतर प्रांतीय बस स्टैंड को बाघमारा ले जाने की बात है। इस प्रकार की भ्रामक प्रचार फैलाई जा रही है। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क