Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बढ़े किराये के  विवाद पर बवाल ,धनसार गोदाम लोडिंग पॉइंट पर 15 राउंड गोली चली श्रवण यादव सहित कई अन्य घायल 
 

10/9/2025 3:58:01 PM IST

54
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित एफसीआई गोदाम लोडिंग पॉइंट पर गुरुवार को किराया बढ़ाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच गोलीबारी हुई। इस घटना में ट्रक चालक श्रवण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।घायल श्रवण यादव के भाई सत्येंद्र यादव ने बताया कि ट्रक चालक और खलासी ठेकेदारों से किराया बढ़ाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। तभी ठेकेदार संजय सिंह के बेटे कुणाल सिंह अपने समर्थकों के साथ लोडिंग पॉइंट पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। करीब 10 से 15 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें श्रवण यादव के पैर और हथेली में चोट लगी। स्थानीय लोगों ने आरोपी कुणाल सिंह को पकड़ा और उसे रोकने की कोशिश की, इस दौरान वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित रखते हुए इलाज के लिए अस्पताल भेजा।  पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल आरोपी कुणाल सिंह और उसके साथी को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में  इलाज के लिए भेजा। खबर तो ये भी है की घायल आरोपी में से एक पाटलिपुत्र नर्सिंग होम से फरार हो गया है जिसे पुलिस खोज रही है।धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्टल, दो मैगजीन और लगभग 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। साथ ही, एक वाहन भी जप्त किया गया है। बैंक मोर थाना और धनसार थाना और RPF की पुलिस दलबल के साथ जांच में जुटी हुई है।प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच अभी चल रही है और पूरी तरह जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी साझा की जाएगी। घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया है और पुलिस ने आसपास के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क