Date: 09/01/2026 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 राइस मिल के पास एक युवक का मिला शव, जाँच में जुटी पुलिस 

1/8/2026 4:35:17 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aurangabad :औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के बरवाडीह पेट्रोल पंप के समीप राइस मिल के पास से पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद किया है. शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है की युवक को  पीट पीटकर हत्या की  गई हो।मृतक युवक की पहचान नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी बृजा सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई  है. वही सुमन कुमार की शादी 18 फरवरी को सिंदुरिया गांव निवासी दुलारे सिंह की पुत्री से होनी थी लेकिन मौत के बाद खुशी का माहौल गम में बदल गया।घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में परिजनों के बयान के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में  लेकर पूरे मामले की छांव में जुट गई है। 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश कुमार की रिपोर्ट