Date: 09/01/2026 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 बालू स्टोरेज के युवक का मिला शव ,मची सनसनी , जाँच में जुटी पुलिस 

1/8/2026 6:23:04 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gayaji :मेडिकल थाना क्षेत्र के पताल बिगहा के पास बालू स्टोरेज के नजदीक से दिनदहाड़े एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव के पास से एक पिस्टल भी मिली है, जो मृतक के हाथ के पास पड़ी थी। युवक के सिर में गोली लगने के दो जख्म पाए गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार दोपहर में गांव के बच्चे बालू स्टोरेज के पास खेलने गए थे। उसी दौरान उन्होंने खून से लथपथ युवक को जमीन पर पड़ा देखा। बच्चे डर गए और शोर मचाते हुए गांव लौटे। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना मेडिकल थाना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इलाके की घेराबंदी की गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। मगध मेडिकल थाना के इंस्पेक्टर कृष्ण सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। युवक कौन है और कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी-2 धर्मेंद्र भारती भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, ताकि तकनीकी जांच की जा सके। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और अपराधियों की पहचान में जुटी है। शव की शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इलाके में घटना के बाद दहशत का माहौल है।
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट