Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

करवाचौथ व्रत रखने वाली 455  महिला व्रतियों ने शक्ति मंदिर में सरगी प्राप्त की

10/9/2025 3:58:01 PM IST

50
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर में आज करवाचौथ व्रत रखने वाली 455  महिला व्रतियों ने सरगी प्राप्त की सरगी पैकेट में मातारानी की चुन्नी, श्रृंगार का सामान सिन्दूर, मेंहदी, बिंदी, नारियल, फल दिया गया lसरगी वितरण करने में सचिव अरूण भण्डारी, संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा, रवि गंडोत्रा, अशोक अरोड़ा, सोमनाथ पृथी,राकेश आनन्द, गौरव अरोड़ा, जीतेंद्र मालाकार अन्य सदस्य उपास्थित थे l बाकि कूपन मन्दिर प्रांगन करवाचौथ के दिन दूर दराज से आने वाली व्रतियो के लिए रखें गए ताकि उन्हे मन्दिर प्रांगण में पूजन से वंचित नहीं होना पड़े lशक्ति मन्दिर प्रांगन में 10 अक्टूबर शुक्रवार संध्या 3.15 से  5.30 बजे तक पूजन एवं कथा होगी l सभी व्रतियों से आग्रह है समय से पहुंच कर अपना स्थान ग्रहण करें l पुरी तैयारी में प्रबंधन समिति लगी हुई है व्रतियों से आग्रह है अपना प्रवेश पत्र साथ लेन की अपील ली गई।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क