Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस का विशेष अभियान,117 लोग हिरासत में,नशाखोरी और अवैध जमावड़ों पर बड़ी कारवाई 

10/10/2025 10:57:13 AM IST

60
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के निर्देश पर धनबाद पुलिस ने गुरुवार रात जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान अड्डाबाजी, नशाखोरी और अवैध जमावड़े के खिलाफ पुलिस ने सघन जांच की और 117 लोगों को हिरासत में लिया। यह अभियान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ चलाया गया, जिसमें थाना प्रभारी और अंचल निरीक्षक खुद मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने देर रात तक चौक-चौराहों, पार्कों, सार्वजनिक स्थलों और सुनसान इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। अभियान के दौरान पुलिस ने वाहन जांच भी की और बिना कारण घूमने वाले लोगों से पूछताछ की। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ के बाद विधि-सम्मत कारवाई की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि “धनबाद जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सार्वजनिक स्थलों पर नशाखोरी या अवैध जमावड़ा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे ताकि आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस करे और समाज में शांति का वातावरण बना रहे।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क