Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एफसीआई गोदाम फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद
 

10/10/2025 2:54:10 PM IST

75
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : शहर के धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित एफसीआई गोदाम लोडिंग प्वाइंट पर ट्रक भाड़ा बढ़ाने को लेकर हुए फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से एक पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है। इस संबंध में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने शुक्रवार को डीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।सिटी एसपी ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे सूचना मिली थी कि एफसीआई गोदाम परिसर में ट्रक चालक श्रवण कुमार यादव को गोली मार दी गई है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया। शाम लगभग 5 बजे श्रवण यादव का बयान दर्ज किया गया, जिसके आधार पर धनसार थाना कांड संख्या 185/25 दर्ज किया गया है।बयान के अनुसार, घटना के समय ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिक भाड़ा वृद्धि को लेकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान ट्रांसपोर्टर कुणाल सिंह ने गाली-गलौज करते हुए पिस्टल निकाली और फोन पर अपने साथियों को बुलाया। कुछ देर बाद काला रंग का स्कॉर्पियो (JH10BA-6100) लेकर उदय प्रताप सिंह, करणवीर सिंह और 4-5 अज्ञात लोग पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान श्रवण यादव को दाहिने हाथ और पैर में गोली लगी।पुलिस ने मौके से पिस्टल, 14 कारतूस और एक खोखा बरामद किया। बाद में पुलिस ने कुणाल सिंह को निचितपुर अस्पताल और करणवीर सिंह को पाटलिपुत्रा नर्सिंग होम से इलाज के दौरान गिरफ्तार कर लिया। सिटी एसपी ने बताया कि घटना में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पूरे मामले की गहन जांच चल रही है।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क