Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विधानसभा समिति ने की परिसदन में की खेल ,पर्यटन सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा

10/10/2025 8:21:06 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Jhariya : झारखंड विधानसभा की युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति ने शुक्रवार को परिसदन में  खेल, पर्यटन, वन, नगर निगम, आपूर्ति, झारखण्ड बिद्युत वितरण निगम लिमिटेड, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, उद्योग केन्द्र, खनन, कृषि, उद्यान, श्रम, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल 1 एवं 2, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल (यान्त्रिक), पथ प्रमण्डल, भवन प्रमण्डल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। मौके पर सभापति सह इचागढ़ की  विधायक सबिता महतो की अध्यक्षता में तथा समिति की सदस्य सह विधायक झरिया रागिनी सिंह की उपस्थिति में  खेल, पर्यटन, वन, नगर निगम, आपूर्ति, झारखण्ड बिद्युत वितरण निगम लिमिटेड, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, उद्योग केन्द्र, खनन, कृषि, उद्यान, श्रम, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल 1 एवं 2, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल (यान्त्रिक), पथ प्रमण्डल, भवन प्रमण्डल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की।
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट