Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दीपावली पर सजे बाजार, रंग-बिरंगी लाइट्स से बढ़ी रौनक 

10/11/2025 11:59:27 AM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : दीपावली के आगमन के साथ ही जमशेदपुर के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। इलेक्ट्रिक दुकानों में रंग-बिरंगे झालर लाइट्स की भरमार है। इस बार बाजार में कई नए और आकर्षक लाइट्स भी उपलब्ध हैं। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है, लोग अपने घरों को सजाने के लिए उत्साहपूर्वक लाइट्स की खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने अपनी दुकानों को दीपावली के लिए रंग-बिरंगे झालर लाइट्स से सजा लिया है। उनका मानना है कि जैसे-जैसे दीपावली और करीब आएगी,खरीदारों की भीड़ और बढ़ेगी। उम्मीद है कि दीपावली के और करीब आने पर बिक्री में और इजाफा होगा। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट