Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रधानमंत्री “धन धान्य योजना” के शुभारंभ का सीधा प्रसारण केवीके धनबाद में हुई 

10/11/2025 3:49:52 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “प्रधानमंत्री धन धान्य योजना” तथा “दलहन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता मिशन” का शुभारंभ नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित विशेष कृषि कार्यक्रम के तहत किया। इसमें कुल 35,440 करोड़ रुपये की इन दोनों योजनाओं का उद्देश्य कृषि उत्पादकता में वृद्धि, फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन, ग्रामीण कृषि अवसंरचना को मजबूत करना और किसानों की आय में वृद्धि करना है। इन योजनाओं के तहत पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर भंडारण क्षमता विस्तार, सिंचाई सुविधाओं का विकास, टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाना तथा किसानों को ऋण उपलब्ध कराने जैसी अनेक पहलें की जाएंगी ।प्रधानमंत्री द्वारा किए गए इस शुभारंभ का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र, धनबाद में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखण्डों से आए 446 किसानों ने भाग लिया। किसानों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को उत्साहपूर्वक सुना और कृषि क्षेत्र में नए अवसरों की जानकारी प्राप्त की।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. अनिल कुमार ने किसानों को प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के उद्देश्यों एवं लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने, फसल विविधीकरण बढ़ाने और कृषि को अधिक लाभकारी बनाने में सहायक सिद्ध होगी। साथ ही उन्होंने सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. आदर्श कुमार श्रीवास्तव, डॉ. नवीन कुमार,  रमन कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार तथा देव प्रकाश शुक्ल ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और किसानों से संवाद किया। कार्यक्रम में घनश्याम ग्रोवर (सांसद प्रतिनिधि), राजीव रंजन (सदस्य, जेएसएलपीएस) तथा टाटा स्टील फाउंडेशन से सौरव एवं मंजूर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के प्रगतिशील किसान जगदीश सहित अनेक किसान भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का समापन इस विश्वास के साथ हुआ कि प्रधानमंत्री की धन धान्य योजना से कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और किसान आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क