Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रणव यादव का टिकट काटकर पुराने और समर्पित कार्यकर्ता कुमार प्रणय पर भरोसा जताया

10/14/2025 7:33:21 PM IST

22
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by umesh  tiwary  .
 
Munger : बीजेपी ने मुंगेर विधानसभा में बड़ा राजनीतिक संदेश देते हुए इस बार सीटिंग विधायक को हटाते हुए संगठन के प्रति पुराने समर्पित कार्यकर्ता को मौका दिया है। मुंगेर जिला के तारापुर निवासी कुमार प्रणय, जो पार्टी से 1984 से जुड़े हुए हैं, ने भाजपा के प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाली है — इनमें जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और अन्य संगठनात्मक भूमिकाएँ शामिल हैं।कुमार प्रणय का राजनीतिक सफर बेहद सशक्त रहा है।उनका परिवार लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक कार्यों से जुड़ा रहा है।वे तारापुर पंचायत के मुखिया रह चुके हैं, और उनका परिवार लगातार 20 वर्षों तक पंचायत का नेतृत्व करता रहा है।व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो कुमार प्रणय के पिता भोला प्रसाद चौधरी, माता मीरा चौधरी, पत्नी और दो बच्चे हैं।वे पेशे से पेट्रोल पंप के मालिक हैं और एक सक्रिय समाजसेवी के रूप में क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते हैं।शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो वे एम.ए. (MA) तक शिक्षित हैं।बीजेपी के इस कदम को पार्टी के भीतर “पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने” की दिशा में एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।  कुमार प्रणय ने यह बताते हुए काफी भावुक हो गए कि उन्हें पता भी नहीं था कि उन्हें बीजेपी ने मुंगेर विधान सभा चुनाव के लिए प्रत्याशी के रूप में चुन लिया है। जब टीवी पर उनका नाम चलने लगा तो उन्हें पता चला ।   ये भाजपा की खूबसूरती है कि वह अपने कार्यकर्ताओं को कभी नहीं भूलते है।  और किसी भी कार्यकता को वे महत्वपुर पदों पर स्थापित कर देते है। आज उनके और उनके परिवार सहित पुणे मुंगेर के लिए गौरव का दिन है।  की एक आम कार्यकर्ता को आज बीजेपी ने खास बना दिया है । वहीं कुमार प्रणय के व्यो वृद्ध पिता भोला प्रसाद चौधरी ने बताया कि आज उनके बेटा का मेहनत काम आया । तो समर्थकों ने भी उनके घर पहुंच फूलों का माला पहना बधाई दी । और कहा कि भाजपा अपने समर्पित कार्यकर्ताओं को कभी नहीं भूलता है। मुंगेर में अब चुनावी मुकाबला और दिलचस्प होने वाला है।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट