Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सकलदेव बिंद ने तारापुर विस से कराया VIP पार्टी से नामांकन 

10/14/2025 7:33:21 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by umesh  tiwary  .
 
Munger  :  सकलदेव बिंद, पिता जगदेव बिंद, निवासी जानकीडीह, बेलदरिया (लखीसराय जिला) ने VIP पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है।बताया जा रहा है कि सकलदेव बिंद वर्ष 18 से लक्खीसराय जिला से वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे हैं। वे पेशे से ठेकेदार और पेट्रोल पंप संचालक हैं, साथ ही एक सक्रिय समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते हैं। फिल्हाल उन्होंने बिना वीआईपी पार्टी के सिंबल के ही नामांकन कराया हुआ उन्होंने अपने हलफनामे में यह भी उल्लेख किया है कि 17 अक्टूबर तक पार्टी सिंबल जमा कराने की बात कही है — यानी राजनीतिक समीकरणों में अभी भी बड़ा खेला संभव है। हालांकि उन पर धोखा धडी और षडयंत्र का एक मामला दर्ज होने की जानकारी भी सामने आई है। बावजूद इसके, उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह और खुशी देखी जा रही है।स्थानीय स्तर पर लोग इसे “राजनीतिक चाल” और “रणनीतिक दांव” के रूप में देख रहे हैं, जो आने वाले दिनों में तारापुर सीट की तस्वीर बदल सकता है। उन्होंने ने बताया कि अगर जनता उनको विजय बनाती तो वे तारापुर में विकास की लंबी लकीर खींचने का काम करेगें। और जनता के लिए हमेशा खड़ा रहेगें  
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट