Date: 20/10/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झरिया में पटाखे दूकानदार उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, स्थानीय प्रशासन आँख मूंदे देख रही... 

10/19/2025 4:04:05 PM IST

76
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : 33 साल पहले झरिया में हुए पटाखे काण्ड की याद आज भी लोगो की जहन से निकल नहीं पता है। खासकर वैसे परिवार जिनके घर के सदस्य उस पटाखे काण्ड के शिकार हो गए। वे परिवार आज भी उस घटना को जब याद करते है तो उनके आँखे डबडबा जाती है और कहते है की पटाखे बेचने वालो के लिए कोई नियम क़ानून नहीं है।  ठीक आज उसी परिपाटी पर झरिया के कुछ मनबढ़ू पटाखा दुकानदार येन केन प्रकरेण प्रशासन से मिलकर प्रशासन के निर्देश के अनुसार बनियाहीर मैदान में न जा कर झरिया के भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखे की दूकान सजा रखी है। यानी यूँ कहे झरिया शहर बारूदों के ढेर पर है तो गलत नहीं होगा। अगर थोड़ी सी चूंक हुई तो 25 अक्टूबर 1992 के घटना की पुनरावृति से कोई रोक नहीं सकता। यही कारण है की झरिया के बाटा मोड़ , बोरा पट्टी , लक्ष्मीनिया मोड़ , स्टेशन रोड ,अशोक रोड ,शिव मंदिर रोड ,सहित कई पचासो जगहों पर छोटे बड़े पटाखों की दूकान खुल गयी है। इसे रोकने, टोकने, देखने वाला कोई नहीं जबकि दिन भर में झरिया पुलिस की गाड़ी हो या झरिया अंचल की गाड़ी हो ,सरपट दौडती है और पार हो जाती है। इस मामले में जब कोयलांचल लाइव संवादाता संजना सिंह ने धनबाद एसडीओ राजेश कुमार से बात की तो उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की नियम के विरुद्ध जो कार्य करेंगे उन पर कारवाई होगी और मैं स्थानीय थाना और सीओ को सूचित किया गया है अगर इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर कारवाई नहीं होती है तो मैं खुद कल कारवाई करूंगा । 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क