Date: 08/11/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 
सकलदेव बिंद ने थामा बीजेपी का हाथ, तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

10/23/2025 11:42:55 AM IST

82
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger :तारापुर विधानसभा में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। वीआईपी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सकलदेव बिंद ने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि निषाद समाज अब पूरी ताकत के साथ बीजेपी प्रत्याशी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जिताने में जुटा है। वीआईपी पार्टी से अलग हुए बागी नेता सकलदेव बिंद ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है। उनका कहना है कि गठबंधन में उनके साथ बड़ा अन्याय हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के कहने पर उन्होंने 14 अक्टूबर को तारापुर विधानसभा से नामांकन कराया था, लेकिन उसके बाद आरजेडी ने वहां से अपना उम्मीदवार उतार दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली। सकलदेव बिंद ने कहा कि राजद और महागठबंधन ने निषाद समाज के साथ अन्याय किया है। वे वर्ष 2000 से राजद के साथ थे और 2014 में वीआईपी पार्टी से जुड़े, लेकिन अब 25 साल का हिसाब 2025 में चुकाने की बात कही। उन्होंने दावा किया कि अति पिछड़ा वर्ग और निषाद समाज पूरी मजबूती के साथ बीजेपी के पक्ष में है और सम्राट चौधरी को दोबारा डिप्टी सीएम बनाने का काम करेगा। सकलदेव ने यह भी कहा कि मुकेश साहनी के भाई संतोष साहनी के खिलाफ भी आरजेडी ने प्रत्याशी उतार दिया, जिससे साफ है कि राजद वीआईपी पार्टी को बर्बाद करना चाहती है। उन्होंने विश्वास जताया कि बीजेपी में उन्हें निष्पक्ष रूप से काम करने का मौका मिलेगा और पार्टी उन्हें नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट