Date: 25/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Ek Deewane Ki Deewaniyat : थामा-कांतारा 1 की उड़ाई नींद, HIT से बस इतने कदम दूर दीवानियत

10/23/2025 2:55:44 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पिछले कई दिनों से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया हुआ है. अब ऋषभ शेट्टी को टक्कर देने के लिए ‘थामा’ आ गई है. पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका के अलावा एक और लव स्टोरी थिएटर्स में लगी है. यह हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ है. जिसने पहले ही दिन सॉलिड ओपनिंग लेकर धमाका कर दिया. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है, क्योंकि फिल्म को थामा की तुलना में स्क्रीन काफी कम मिली थी. पर बड़े चेहरों वाली लव स्टोरी के आगे दीवानियत ने हर किसी को पहले ही दिन इम्प्रेस भी कर दिया है. दिवाली क्लैश में फिल्म को थामा के आगे कमजोर माना गया था, पर दूसरे दिन भी इतने करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 
 
दरअसल ‘थामा’ एक बड़ी फिल्म है, जिसे पहले ही ज्यादा स्क्रीन भी मिली. साथ ही दिवाली पर बड़ी रिलीज होने के चलते एक दीवाने की दीवानियत को एडवांस बुकिंग में भी खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. उस पर यह पिक्चर ‘A’ रेटेड है, तो हर्षवर्धन और सोनम के लिए परेशानी की बात थी कि फैमिली ऑडियंस का ग्राफ पहले ही कम हो जाना. लेकिन दो दिनों में बजट निकालने के बेहद करीब पहुंच गई है. समझिए कैसे?
 
एक दीवाने का दीवानियत ने कितने कमाए?
वो कहते हैं न कि वर्ड ऑफ माउथ ऐसा गेम सेट कर सकता है, जो काम शायद बड़े से बड़ा प्रमोशनल इवेंट भी न कर पाए. दूसरे दिन भी फिल्म की सॉलिड डिमांड नजर आई है. फिलहाल वीक डेज में भी पिक्चर ने सही कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में वीकेंड में हर्षवर्धन राणे की फिल्म पूरी तरह से भौकाल काट सकती है. पहले दिन जहां फिल्म ने 9 करोड़ का कारोबार कर हर किसी को इम्प्रेस कर दिया था. तो वहीं दूसरी ओर बुधवार को फिल्म की कमाई 7.5 करोड़ रही है. यानी बिजनेस में थोड़ी ही कमी आई है. यह मेकर्स और दोनों लीड एक्टर्स के लिए खुशी की बात है। 
 
यूं तो अभी गुरुवार और शुक्रवार का दिन बाकी है. अगर इन दो दिनों में भी फिल्म ने 5 करोड़ से ज्यादा पर होल्ड बनाए रखा. साथ ही वीकेंड पर अच्छी कमाई हुई, तो फिर जल्द ही बजट भी निकल जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को 30 करोड़ रुपये में बनाकर तैयार किया गया है. जबकि अबतक भारत से टोटल 16.52 करोड़ कमा लिए गए हैं. यानी 14 करोड़ छापते ही फिल्म का बजट निकल जाएगा. साथ ही फिर प्रॉफिट ही प्रॉफिट और हिट लिस्ट में भी एंट्री हो जाएगी। 
 
क्या सैयारा वाला रिकॉर्ड टूटेगा?
इस वक्त लव स्टोरी बड़े पर्दे पर लाने का ट्रेंड तेजी से चल रहा है. जहां कई कहानियों को जनता ने नकार दिया था. तो कुछ फिल्में हिट भी रही. पर सैयारा में दो नए चेहरों पर मोहित सूरी का दांव काम कर गया. क्या अब हर्षवर्धन और सोनम की जोड़ी भी वो रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं, देखना होगा। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क