Date: 24/10/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मोनाजिर हसन के एआईएमआईएम से उतरने पर सियासत में मचा हलचल

10/23/2025 2:55:44 PM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर विधानसभा में इस बार चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। राजद और जदयू के पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता मोनाजिर हसन ने एआईएमआईएम का दामन थामकर मैदान में उतरते ही सियासी समीकरणों में हलचल मचा दी है। सवाल अब यह है कि क्या मोनाजिर हसन मुस्लिम और यादव वोटरों के सहारे महागठबंधन की जड़ें हिला पाएंगे या मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा मुंगेर विधानसभा से एआईएमआईएम प्रत्याशी बने मोनाजिर हसन के मैदान में आने से सियासत में नया मोड़ आ गया है। कभी राजद और जदयू के वरिष्ठ नेता रहे हसन अब ओवैसी की पार्टी से एक लंबे अरसे के बाद ताल ठोक रहे हैं। करीब 30 हजार मुस्लिम वोटरों वाले इस क्षेत्र में उनका मजबूत आधार माना जाता है। यादव समाज में भी उनकी पकड़ बरकरार है। माना जा रहा है कि उनका यह कदम महागठबंधन के एम-वाई समीकरण में सेंध लगा सकता है।जनसुराज से टिकट न मिलने के बाद एआईएमआईएम से चुनावी पारी शुरू करने वाले मोनाजिर हसन को जब बीजेपी के बी टीम कहा जाने लगा तो उल्टे उन्होंने ने राजद को बीजेपी की बी-टीम तक कह डाला।उनका दावा है कि जनता हर बार उन्हें आशीर्वाद देती रही है और इस बार भी उन्हें सभी समाजों का साथ मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा सीधा मुकाबला बीजेपी से है। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट