Date: 29/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 
हरिहरपुर में घर पर चढ़कर ईट-पत्थर से किया हमला, 5 राउंड किया फायरिंग,पीड़ित परिवार ने की गिरफ्तारी की मांग

10/28/2025 11:53:02 AM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gaya : गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बीते दिन एक घर पर चढ़कर हमला किया गया. इस घटना में कई घायल हो गए हैं. पीड़ित परिवार के द्वारा इस मामले की प्राथमिकी बोधगया थाना में दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है. लगातार केस को मैनेज करने के लिए धमकी मिल रही है और नहीं मैनेज करने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकियां दी जा रही है घटना के संबंध में हरिहरपुर गांव के हसनैन खान ने बताया कि बीते दिन चंदन यादव और जितेंद्र यादव के बीच लड़ाई हो रही थी. इसी बीच हमने बीच बचाव किया, तो मुझे जितेंद्र यादव द्वारा धक्का दे दिया गया. हमने कहा कि आपस में मामला सॉल्व कर लो. इस पर जितेंद्र यादव ने कहा कि इस घटना में तुम्हारा कोई मतलब नहीं है. इसके बाद हम अपने घर पर वापस आ गए।  हसनैन खान ने बताया कि हमने रात्रि में गार्जियन को घटना के बारे में बताया, तो उन्होंने कहा कि सुबह में बात करेंगे. इस बीच जितेंद्र यादव अपने कई समर्थकों के साथ पहुंचा और मेरे घर पर ईट-पत्थर से हमला कर दिया. मेरे घर को निशाना बना कर रोङेबाजी की गई. वहीं, पांच राउंड फायरिंग भी की गई. परिवार के कुछ सदस्यों को रोड़ेबाजी में चोटे भी आई है इस घटना के बाद पूरे परिवार में दहशत का माहौल है. पांच राउंड फायरिंग की गई है, जिसका वीडियो भी हम लोगों के पास है. हसनैन खान ने बताया कि हमारा यही कसूर था, कि चंदन यादव और जितेंद्र यादव के बीच हो रही लड़ाई छुड़ाने गए थे. इसके बाद मुझे और मेरे परिवार को ही टारगेट किया गया और घर पर हमला किया गया. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द ही इस मामले में संलिप्त रहे सभी की गिरफ्तारी की जाए. हसनैन खान ने बताया कि चंदन यादव और जितेंद्र यादव के बीच में लड़ाई राजनीति के कारण हुई थी. इस लड़ाई में बेवजह मुझे और मेरे परिवार को निशाना बनाया गया और मेरे घर पर हमला किया गया. पूरे घटना का वीडियो फोटो हमारे पास है और हम लोग मांग करते हैं कि जल्द ही घर पर चढ़कर हमला करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. वही जानकारी के अनुसार घर का मुखिया छोटू खान है, जो कि राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग के मगध प्रमंडल अध्यक्ष हैं. छोटू खान ने बताया कि हथियार के साथ पहुंचकर घर पर हमला किया गया. छोटू खान ने बताया कि मेरे अनुपस्थिति में घर पर हमला किया गया. यदि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो मेरे परिजनों की हत्या हो सकती थी. इस मामले को लेकर बोधगया थाना में कांड संख्या 743/25 दर्ज कराया है. दो की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. वही, मुख्य आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है जिससे हम लोग डरे और सहमें है. उन्होंने बताया कि अब केस उठाने को धमकाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं, बोधगया पुलिस के अनुसार इस मामले में कार्रवाई जारी है। 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट