Date: 14/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 नक्सल प्रभावित क्षेत्र  हेसाकोचा स्कूल में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार बसंत कुमार साहू ,बच्चो के बीच किया पुस्तक का वितरण 
 

12/13/2025 3:43:54 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Saraikela : नक्सल प्रभावित क्षेत्र उत्क्रमित विद्यालय हेसाकाचो में वरिष्ठ पत्रकार बसंत कुमार साहू ने छात्रों के बीच किताब का किया वितरण। श्री साहू ने बच्चो के बीच सामान्य  ज्ञान, अंग्रेजी , गणित , भुगोल  एवं कंप्यूटर का किताब क्लास आठवीं से लेकर दसवीं  तक के बच्चो के बीच किताब का वितरण किया। छात्रों को संबोधित करते हुए बसंत कुमार साहू ने कहा कि शिक्षा वह दीपक है जो अंधकार मिटाती है और हमें सही-गलत का ज्ञान देती है। होरेस मान ने कहा, "जब तक कोई शिक्षित न हो, वह इंसान नहीं।" यह हमें बेहतर नौकरी, समाज में सम्मान और समस्याओं का समाधान सिखाती है। भारत में नई शिक्षा नीति कौशल विकास पर जोर दे रही है, लेकिन हमें सबको समान अवसर सुनिश्चित करने चाहिए। आइए, शिक्षा को प्राथमिकता दें ताकि भारत चमके इस अवसर पर हेसाकोचा पंचायत के मुखिया कुनाराम मांझी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुशेन मांझी,खुंटी पंचायत के मुखिया सुखराम मांझी, गोपाल महतो, विद्यालय के प्रधान अध्यापक सह सभी शिक्षक उपस्थित थे।
 
सरायकेला  से कोयलांचल लाइव के लिए  बसंत कुमार साहू की रिपोर्ट