Date: 14/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 दो ट्रक में हुई भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल 
 

12/13/2025 12:56:17 PM IST

49
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : पटना से मुंबई सामान लेकर जा रहे दो ट्रकों के बीच आपस में  टक्कर हो गई ,उक्त घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया, यह घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन होटल के समीप घट।  पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज किया है। मृतक उत्तरप्रदेश के चंदौसी गांव के निवासी था।  उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिला के चंदौसी गांव निवासी छत्रपाल और मकसूद अली माल लोड कर ट्रक लेकर पटना से मुंबई जा रहा था, इसी बीच सुबह कोईलवर थाना  के समीप दोनो  ट्रकों के टकराने से छत्रपाल बुरी तरह से जख्मी हो गया तथा  हॉस्पिटल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया, वहीं असगर अली के पुत्र मकसूद अली जख्मी हो गया, जिसका इलाज आरा के सदर अस्पताल में चल रहा है।  
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट