Date: 30/10/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता कोल्हान बंद कराने सड़कों पर उतरे,जमकर नारेबाजी की

10/29/2025 11:54:31 AM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : चाईबासा NH 75 और NH 220 में दिन के समय में नो एंट्री लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन और घटना प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों पर लाठी चार्ज के विरोध में भाजपा द्वारा आज कोल्हान बंद का आहवान किया गया था । आज भाजपा कार्यकर्ता कोल्हान बंद कराने सड़कों पर उतरे, जमकर नारेबाजी की। इस पूर्व 28 अक्टूबर को शहर में भाजपा भाजपाइयों ने जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लाठी चार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की। और इसे लोकतंत्र की हत्या बताया और आदिवासियों की आवाज को दबाने और आदिवासी को समाप्त करने की सरकार की साजिश बतलाया। घाटना के विरोध में कोल्हान बंद पूरी तरह सफल दिख रहा है और का पूरा बाजार दुकान प्रतिष्ठान बंद है पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है। चाईबासा जिला और पूर्व मुख्यमंत्री  चंपई सोरेन का इलाका सरायकेला खरसावां भी बंद का असर देखा जा रहा है।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट