Date: 24/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में 5 किमी मैराथन का भव्य का किया आयोजन

11/23/2025 11:38:32 AM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Jamshedpur : जमशेदपुर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और फिट इंडिया अभियान को मजबूत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव के तहत जमशेदपुर में रविवार को 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो ने किया। आयोजन की जिम्मेदारी सांसद खेल महोत्सव समिति ने संभाली। विभिन्न आयु वर्ग के धावक बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिए। युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और खेल प्रेमियों की भारी उपस्थिति ने पूरे माहौल को ऊर्जा से भर दिया। मैराथन का शुभारंभ निर्धारित स्थान जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स सांसद विद्युत वरण महतो विधायक सरजू राय विधायक पूर्णिमा साहू ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों के जोश और फिटनेस के प्रति जागरूकता देखने लायक थी। रास्ते में मेडिकल टीम, पानी की व्यवस्था, सुरक्षा बल और स्वयंसेवक लगातार सेवा में लगे रहे ताकि प्रतियोगिता सुचारु रूप से संपन्न हो सकें,मैराथन को सफल बनाने में समिति के सदस्यों, सामाजिक संगठनों, खेल प्रशिक्षकों और स्थानीय युवाओं का अहम योगदान रहा। दौड़ को लेकर शहरवासियों में खास उत्साह देखने को मिला।प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित की गई महिला और पुरुष दोनों वर्गों में प्रथम से पाँचवें स्थान तक आने वाले धावकों को पुरस्कृत किया ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिले और खेल संस्कृति को और मजबूती मिले। सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि यह आयोजन न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को मंच देता है, बल्कि समाज को स्वास्थ्य, अनुशासन और सकारात्मक सोच के प्रति प्रेरित करता है। उन्होंने युवाओं से नियमित खेल और व्यायाम को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का भी आह्वान किया। वहीं विधायक सरयू राय ने भी कार्यक्रम की सराहना किया।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए  बिनोद केसरी की रिपोर्ट