Date: 03/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Cyclone Montha: भारत में मोंथा का असर जारी,कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

10/30/2025 11:31:14 AM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Cyclone Montha: दुनिया भर में चक्रवातों का प्रकोप जारी है। जहां एक ओर भारत में हाल ही में आए चक्रवाती तूफान 'मोंथा' ने आंध्र प्रदेश के तट से टकराकर तटीय क्षेत्रों में हाहाकार मचा दिया, वहीं कैरेबियन देश हैती में चक्रवात 'मेलिसा' ने मौत का बवंडर ला दिया है, जिसकी वजह से अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में चक्रवात 'मोंथा' का असर भले ही कमजोर पड़ रहा हो, लेकिन देश के कई राज्यों में आज भी भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। आइए आपको बताते हैं आज के मौसम का पूरा अपडेट।
 
चक्रवात 'मोंथा' से आज इन राज्यों में कहर बरपने की आशंका
चक्रवात 'मोंथा' ने 28 अक्टूबर की रात को आंध्र प्रदेश के काकीनाडा-मछलीपट्टनम के पास लैंडफॉल किया था, अब आगे बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। 
 
हैती में 'मेलिसा' का जानलेवा तांडव
कैरेबियन सागर में सक्रिय चक्रवात 'मेलिसा' ने हैती में भारी तबाही मचाई है। स्थानीय अधिकारियों के हवाले से CNN ने बताया है कि तूफान मेलिसा के कारण हुई मूसलाधार बारिश से दक्षिणी हैती में एक नदी का तटबंध टूटने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। पिछले एक हफ्ते से यह क्षेत्र मूसलाधार बारिश से त्रस्त है, जहां 30 सेमी से अधिक बारिश का अनुमान है। जमैका में भी अधिकारियों ने तूफान प्रभावित सेंट एलिजाबेथ पैरिश से चार शव बरामद किए हैं। राहत और बहाली का काम जारी है, लेकिन द्वीप का लगभग 77% हिस्से पर अभी भी बिजली कनेक्टिविटी बाधित है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क