Date: 02/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चक्रवात ‘मोंथा’ का असर: बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद

11/1/2025 11:09:55 AM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jehanabad : वर्षा एवं हवा से जहानाबाद के किसानों चेहरे पर निराशा फेर दिया है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तूफान 'मोंथा' ने बिहार के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. इसी कड़ी में जहानाबाद में भी  की शाम से शुरू हुई रिमझिम बारिश  जारी है. पूरा आसमान बादलों से घिरा है और बीच-बीच में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. अचानक आए इस बदलाव ने न सिर्फ तापमान में गिरावट ला दी, बल्कि ठंड का अहसास भी बढ़ा दिया। बेमौसम बारिश और तेज हवाओं का असर बारिश की फुहारों और ठंडी हवाओं के बीच लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं. वही बेमौसम बारिश और तेज हवाओं से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश और तेज हवा के कारण धान की फसलें बर्बाद हो गई हैं. भारी मात्रा में धान के पौधे गिर गए हैं, जिससे उपज में बड़ी क्षति की आशंका है। किसानों ने बताया कि बारिश ने न सिर्फ धान के फसलों को नुकसान पहुंचाया है बल्कि रवी फसलों को भी नुकसान हो रहा है. खेतों में पानी जमा हो जाने से सरसों, गेंहू की फसल पर भी असर पड़ रहा है. इधर मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह सिलसिला अगले एक से दो दिनों तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात ‘मोंथा’ फिलहाल बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में सक्रिय है. इसका असर बिहार, झारखंड और ओडिसा के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. इलाके की किसानों का कहना है कि हम लोगों के द्वारा धान की फसल में पूंजी के साथ-साथ मेहनत लगी हुई है धान का फसल तैयार हो चुका है ऐसे में बरसा एवं हवा से भारी क्षति हुई है सरकार छाती का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराये। 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंजक कुमार की रिपोर्ट