Date: 05/11/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आज़ादी के 78 साल बाद भी बदहाली जारी, मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन 

11/4/2025 12:48:42 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamshedpur : पोटका प्रखंड के सानबासा गांव के लोग आज भी कई मूल-भूत सुविधा से वंचित हैं। जहाँ लोगो ने विरोध जताकर नाराजगी जताया । पोटका प्रखंड अंतर्गत रसूनचोपा पंचायत के सानबासा गांव में जहां 48 परिवारों में 375 लोग निवास करते हैं। मगर आजादी के 78 साल बाद भी इन ग्रामीणों तक मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पाई। इन सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार पदाधिकारी का दरवाजा खटखटाया गया, मगर इसके बाद भी इस गांव की दिशा और दशा को बदलने में किसी तरह का पहल प्रशासन की ओर से नहीं किया गया। अंततः ग्रामीणों ने रैली निकालकर गांव में जोरदार प्रदर्शन कर मूलभूत सुविधाओं की मांग सरकार से किया। इस दौरान स्थानीय लोगो और कांग्रेस के जिला सचिव जयराम हांसदा ने कहा की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल आदि मूल भूत सुविधा से वंचित हैं। गांव में एकमात्र चापाकल है। जिसके भरोसे पूरा गांव पानी पीता है। चापाकल खराब होने पर कुआं का सहारा लेना पड़ता है। वही गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है, जिसके कारण मरीजों एवं गर्भवती माताओं को खटिया के सहारे मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। वही ग्रामीणों ने कहा कि लगातार मांग पत्र सौंपते-सौंपते आज थक चुके हैं और गांव के दो किलोमीटर जर्जर सड़क, जलमिनर की मराम्मती आदि की मांग को लेकर हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट