Date: 06/11/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सदर अस्पताल के टॉयलेट में नवजात का शव मिला, मचा हड़कंप

11/6/2025 10:43:45 AM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -VIkash 
 
Aurangabad : औरंगाबाद के सदर अस्पताल में मानवता उस वक्त शर्मसार हो गई जब लैट्रिन के सीट में एक मृत नवजात बच्ची को देखकर कर्मियों ने शोर मचाया। मृत बच्चों के पाए जाने की सूचना पर सदर अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस, प्रभारी डीएस आशुतोष कुमार सिंह पहुंचे और मामले का जायजा लिया। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में मॉर्निंग ड्यूटी में सभी कर्मी पहुंचे और अपने अपने कामों में जुट गए। लेकिन तभी महिला वार्ड संख्या 35 से सटे बाथरूम की सफाई के लिए जब महिला सफाई कर्मी शौचालय पहुंची तो उसने देखा कि लैट्रिन का नल चालू है और पूरा सीट पानी से भरा हुआ है। जब उसने पानी को निकालने की कोशिश किया तो देखा कि एक नवजात का सिर सीट के होल में फंसा हुआ था। यह दृश्य देखकर उसकी चीख निकल गई। महिला सफाईकर्मी की चीख की आवाज सुनकर वहां मौजूद कर्मी दौड़ पड़े और इसकी सूचना पुलिस और अधिकारियों को दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट