Date: 14/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 पुलिया के पास मिला 15 फीट का अजगर ,मच गया भगदड़ ....
 

1/14/2026 5:50:29 PM IST

18
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : जमशेदपुर के बिरसानगर पुलिया के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लोगों ने करीब 15 फीट लंबा एक विशाल अजगर सांप देखा. सांप के दिखते ही आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत स्नेक  कैचर टीम को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही स्नेक कैचर टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित तरीके से अजगर को पकड़ने में सफलता हासिल की. बताया जा रहा है कि अजगर काफी बड़ा हैं,जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में डर के साथ-साथ उत्साह भी देखने को मिला. स्नेक कैचर टीम ने अजगर को सुरक्षित तरीके से अपने कब्जे में लेकर वन विभाग को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वन विभाग की टीम अजगर को उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ने की तैयारी कर रही है। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट