Date: 07/11/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सुवेंदु अधिकारी ने घाटशिला में एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में जनसभा की

11/7/2025 11:36:49 AM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Jamshedpur : जमशेदपुर घाटशिला सर्कस मैदान में एनडीए के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में पश्चिम बंगाल के भाजपा के बरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि घाटसीला उपचुनाव के एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को आपलोग आशीर्वाद दीजिये और भारी मतों से जिताईये,और विधानसभा में भेजिए,साथ ही उन्होंने कहा की मोदी जी आदिवासी समाज को काफ़ी सम्मान करते हैं,इसलिए द्रोपती मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया और मोदी जी ने छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के आदिवासी नेता को भी मुख्यमंत्री बनाने का काम किया, बंगाल में भी परिवारवाद सरकार है, और झारखंड में भी परिवार वाद सरकार है, बंगाल में ममता बनर्जी घुस पैठीयों को संरक्षण दे रही है, भाषा और जाति के नाम पर सनातनी को तोड़ने का काम कर रही है, बांग्लादेश से बंगाल होते हुए झारखंड में भी घुस पैठीयाँ आ रहे हैं,झारखण्ड सरकार चुप हैं। आदि कई बातें कही।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट