Date: 07/11/2025 Friday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
राजस्थान
गुजरात
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
ओडिशा
पंजाब
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
आंध्र प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
HIMACHAL PARADESH
राजधानी
रांची
पटना
लखनऊ
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
पहली क्राइम मीटिंग में नये एस एस पी ने दिखाई कड़ी तेवर, लगाई शख्त हिदायतों की झड़ी
6/12/2025 5:53:45 PM IST
100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :
जिले में बढ़ती अपराध के प्रति धनबाद के नये वरीय पुलिस अधीक्षक (एस एस पी ) प्रभात कुमार ने अपनी तेवर कड़ी कर ली है। आज जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक यह बातें खुलकर सामने आयी है। इस बैठक में सभी वरीय पदाधिकार व थाना प्रभारी ओपी प्रभारी मौजूद रहे। एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी थानों मे अभी तक के लंबित पड़े कुल मामलों के बारे में विस्तारपूर्वक जाना और समझा। बैठक के दौरान मई 2025 तक के सभी लंबित मामलों पर चर्चा करते हुए प्रतिमाह हुए कुल निष्पादित कांड के बारे मे जानकारी ली। एसएसपी प्रभात कुमार जांच की गति को तेज करने के साथ जल्द ही सभी लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया। सभी थाना प्रभारी व अनुसन्धानकर्ताओं को जून माह के अंत तक थानों मे लंबित कुल मामलों में 20 प्रतिशत तक के निष्पादन करने का निर्देश दिया । थानों में पेंडिंग वारंट व कुर्की से जुड़े 25 प्रतिशत मामलों को हर हाल में इस माह के अंत तक निष्पादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि फरियाद लेकर आने वाले लोगों को निराश नही करना है। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए और आम जनता के साथ शालीनता से व्यावहार करना है। किसी भी शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर फरियादी को रिसीविंग देना अनिवार्य है।अनुशासनहिंता को किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा ।आगे उन्होंने कि धनबाद में हो रहे जमीन विवाद को लेकर सभी थानेदार को कारवाई करने को कहा। यही नहीं उन्होंने सभी थाना प्रभारी को क्षेत्र में सक्रिय भूमि माफिया, जमीन दलाल के बारे में जानकारी हासिल कर एक सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। जमीन पर कब्ज़ा करने और धोखाधड़ी करने वालों को किसी कीमत में बक्शा नही जाएगा । एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भू माफिया, जमीन के अवैध कारोबारी, माफिया या किसी भी तरह के सक्रिय बिचोलियों को थाना परिसर से दूर रखे। उन्होने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों के साथ सम्बन्ध रखने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।सभी थाना प्रभारी को क्षेत्र में गशत् बढ़ाने, सूचना तंत्र को मजबूत करने, लोगों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास का भाव उत्पन कराने को कहा गया। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, बाजार, भीड़ भाड़ वाले स्थान, धार्मिक स्थान, मॉल समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा गया। बैंक, एटीम, फाइनेंस कंपनी की सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर निरंतर जांच व समीक्षा का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया। जिले मे बढ़ते सडक हादसों को गंभीरता से लेते हुए महोदय ने हादसों में कमी लाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। वाहन चालकों से अपील करते हुए गाड़ियों में काले शीशे को हटवाने के साथ साथ सीट बेल्ट लगाने, बाइक पर बैठे दोनों सवारी को हेलमेट लगाने को कहा। प्रेशर हॉर्न, मॉडिफाइड साइलेंसर, तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अवैध तरीके से गाड़ियों का काफिला बनाकर चलने वालों को एसएसपी महोदय ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह के शिकायत मिलने पर वाहन को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अवैध तरीके से ब्लिंकर् लाइट लगाने, अवैध तरीके से सायरन बजाने और तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है। जिले में वाहन जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा लिहाजा वाहन चालकों से सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखने व यातायात से जुड़े सुरक्षा नियमों के पालन करने की अपील की गई।एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए क्षेत्र में अनावश्यक हो रहे बैठकी एवं अड्डाबाजी को रोकने, सार्वजानिक स्थलों पर शराब व अन्य किसी भी तरह के नशे के सेवन करने पर अंकुश लगाने को कहा गया है। इसके साथ ही लौटरी, जुआ, सट्टा, शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ मुहिम चलाने का निर्देश भी जारी किया गया। थाना में आने वाले पासपोर्ट आवेदनों पर सटीक जांच कर जल्द निष्पादन को कहा गया। बैठक के दौरान एसपी कपील चौधरी, सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव के साथ सभी डीएसपी, सभी एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक समेत विभिन्न शाखा के पदाधिकारी मौजूद थें।
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
फर्जी वोटिंग करते पकड़े गए दो युवक
#
सदर अस्पताल के टॉयलेट में नवजात का शव मिला, मचा हड़कंप
#
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान बड़ा हादसा, पांच युवक नदी में बहे
#
पुलिस ने प्रिंस खान गैंग के कुनबे को कुचलना किया शुरू, 4 संदिग्ध धरे गए, इतने लाख बरामद
#
चुनाव से पूर्व गोलीबारी और मारपीट, तीन घायल
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
महाकुंभ से लौट रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार, पति-पत्नी समेत बच्चों की हुई मौत
#
पहली क्राइम मीटिंग में नये एस एस पी ने दिखाई कड़ी तेवर, लगाई शख्त हिदायतों की झड़ी
#
पहली बार करोड़ों की लागत से गंगा नदी में कटाव रोधी कार्य, विधायक ने ली सुरक्षा को लेकर प्रगति का जायजा
#
खुद की हत्या की भनक लगने से पहले ही, सुपारी किलर को ही गोली मार कर की हत्या
#
24 किन्नरों ने एक साथ पी लिया फिनाइल, अस्पताल में भर्ती