Date: 07/11/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पहली बार करोड़ों की लागत से गंगा नदी में कटाव रोधी कार्य, विधायक ने ली सुरक्षा को लेकर प्रगति का जायजा

6/28/2025 1:54:12 PM IST

97
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger :  मुंगेर जिला जहां की गंगा का तट लगभग 56 किलोमीटर लंबा है । ऐसे में इन तटों के किनारे किसानों के उपजाऊ खेत भी तो कई रिहायशी इलाके भी है । और जहां बाढ़ के समय हमेशा कटाव का भय बना रहता है। पर इस दफा पहली बार बिहार सरकार के द्वारा वृहत पैमाने पर करोड़ों रुपया की लागत से तटों की सुरक्षा को ले कटाव रोधी कार्य करवा रही है। ताकि गंगा के कटाव का दंश लोग के जीवन को प्रभावित न कर पाए । जिले में मुख्यत : कटाव रोधी कार्य बेलन घाट, सीताकुंड डीह (सदर प्रखंड), फरदा और सिंघिया (जमालपुर प्रखंड), एवं शिवकुंड (धरहरा प्रखंड) और कुतलुपुर दियारा में करवाया जा रहा है। जहां गंगा में इसी बैग से बेस बना उस पर जीओ बैग की मदद से लेयर लगा तट को सुरक्षित करने का कार्य अपने अंतिम चरण में है । इसी को ले मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने इन कार्यों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद कर कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संवेदक एवं विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि, कार्य समय पर, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शिता के साथ पूर्ण हों। ग्रामीणों ने बताया कि, हर साल गंगा की बाढ़ और कटाव से उन्हें नुकसान होता है । हर साल बाढ़ में हो रहे कटाव से उनका खेत और रिहायशी इलाका कटते जा रहा था । लोगों का जीना मुहाल हो गया था । लेकिन इस बार  राज्य सरकार के द्वारा पहली बार इतने बड़े पैमाने पर करवाए जा रहे कटाव रोधी कार्यों को देखकर उन्हें राहत की अनुभूति हो रही है। निरीक्षण करने पहुंचे विधायक ने बताया कि कटाव की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। मुंगेर में दो तरफ गंगा नदी है जहां लोग बाढ़ और कटवा का दंश झेलते है । उसी को बचाव के लिए प्राथमिकता के आधार पर कटाव रोधी कार्य करवाय जा रहा है । साथ ही कहा कि संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि, कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही न हो और सभी कार्य निर्धारित समय सीमा से पूर्व पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने कटाव निरोधी कार्यों की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि, यह प्रयास भविष्य में बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करने में सहायक होगा।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट