Date: 17/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 जुआरियों के खिलाफ चला छापेमारी अभियान

11/9/2025 4:53:20 PM IST

190
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Ramgad Gola :  जुआरियों के खिलाफ गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान गोला से होकर गुजरती हुई गोमती नदी तट पर स्थित एक घर पर जुआ खेल रहे दर्जनों जुआरियों को पकड़ा गया। जिसे गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया। गिरफ्तार जुआरियों में से विक्की चंद्र पोद्दार, राजेश चंद्र पोद्दार, दुबराज महतो, अनिल कुमार साव, विश्वजीत चंद्र पोद्दार, अमर पोद्दार, आकाश पोद्दार, संजय रजवार, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार दांगी, बिट्टू पोद्दार, संजय कुमार व मुकुल चन्द्र पोद्दार शामिल हैं। इन सभी को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है। जुआ अड्डा से 12 बंडल तास व कैश 1,15,510 (एक लाख पंद्रह हजार पांच सौ दस) रुपए बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि हमें उक्त स्थल पर वर्षों से जुआ खेलने की गुप्त सूचना मिली थी। मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। सभी जुआरियों को कागजी प्रक्रिया पूरी कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
 
 
रामगढ़ गोला  से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट