Date: 16/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विधायक ने दो सड़कों के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

11/12/2025 11:52:55 AM IST

74
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Prashant Kumar 
 
Gola : गोला रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का शुभ शिलान्यास संपन्न किया। गोला प्रखंड के बरियातू पंचायत के बड़की कोईया दोबाट से भेड़ा नदी पुल तक पथ निर्माण कार्य लंबाई 1.630 किमी और गोला प्रखंड क्षेत्र के अति सूदूरवर्ती क्षेत्र बरलंगा के लुकइयाटांड़ से हरना तक पथ निर्माण कार्य लंबाई 2.200 किमी तक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह दोनों सड़कें गोला प्रखंड एवं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक मजबूत कदम हैं। जनता की लंबे समय से चली आ रही माँग को साकार करते हुए विधायक ममता देवी ने विकास का वादा निभाया है। मौके पर पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो,गौरी शंकर महतो, अमित महतो,मनोज कोटवार सहित काफी संख्या में स्थानीय महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।
 
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट