Date: 13/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिस्कुट के पैकेट में ढोई जा रही है शराब को उत्पाद विभाग ने किया जब्त,एक गिरफ्तार

1/13/2026 12:42:19 PM IST

19
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara: भोजपुर जिले के जगदीशपुर उत्पाद विभाग टीम और मध्य निषेध इकाई पटना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की है। जगदीशपुर उत्पाद विभाग के थाना प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान के दौरान शाहपुर थाना क्षेत्र के इटावा मोड़ के पास एक कंटेनर से तलाशी के दौरान बिस्कुट के डब्बे के नीचे छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से कुल 4752 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। बरामद शराब की कीमत 50 लाख रुपये आंकी जा रही है। छापेमारी के दौरान एक ड्राइवर को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ड्राइवर बलिलवाडा़ सरैया जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है जिसका नाम सुनील राय बताया जाता है। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इससे पहले 9 जनवरी को बिहिया थाना चौरस्ता के पास है करोड़ों की शराब बरामद की गई थी। 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट