Date: 16/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रुझानों में फिर NDA सरकार, महागठबंधन का बुरा हाल, कहां से कौन आगे-पीछे?

11/14/2025 11:03:55 AM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 की तस्वीर साफ होने लगी है. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे एनडीए के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिल चुका है. रुझानों में एनडीए को 170 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि महागठबंधन 70 सीटों के आसपास है. रुझानों में भाजपा और जदयू की जोड़ी का जलवा दिख रहा है. रुझानों के मुताबिक, बिहार में अब भी नीतीश कुमार की जदयू ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव आयोग के नतीजों से शाम तक साफ हो जाएगा कि असल में किसकी सरकार बनेगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के लिए 243 सीटों पर मतगणना जारी है. आज यानी 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से ही सभी सीटों पर काउंटिंग चल रही है. हर सीट पर शुरुआती रुझान आ रहे हैं. रुझानों में एनडीए सरकार की झलक दिख चुकी है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में पूरा हुआ. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर तो दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को हुई. इस चुनाव में रिकॉर्ड 67.13 फीसदी मतदान हुआ. यह साल 1951 के बाद से अब तक का सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत है. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. रुझानों में एनडीए ने यह आंकड़ा पार कर लिया है. बहरहाल, ज्यादतर एक्जिट पोल में एनडीए की जीत की संभावना जताई गई है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क