Date: 18/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस ने लूट के मास्टरमाइंड सहित दो अपराधियों को किया गिरफ्ता

11/18/2025 2:48:10 PM IST

24
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Jamshedpur : जमशेदपुर बिरसा नगर थाना क्षेत्र में बीते 10 नवंबर को विश्वकर्मा इंजीनियरिंग में दस लाख रूपये और मोबाईल लूट मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की गिरफ्तार में आए अपराधियों में अजीत मेहरा और बाबू सरदार उर्फ़ नेपु शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से लूट के 1लाख 23 हजार रुपए नगद, एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, एक स्कूटी, हेलमेट और लूट के पैसों से खरीदा गया एक मोबाइल बरामद किया है. मंगलवार को इसकी जानकारी सिटी एसपी कुमार शिव आशीष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि लूट कांड का मास्टरमाइंड अजीत मेहरा  था जो इसी कंपनी में काम करता था. उसका पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी. अजीत के साथ उसके एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है दो अन्य की तलाश जारी है. वैसे उन्होंने 10.25 लाख लूट की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि करीब-करीब साढे चार लाख रुपए के आसपास लूट हुई थी. जिसमें 1.23 लाख रुपए की रिकवरी कर ली गई है।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट