Date: 18/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नशे के खिलाफ मुहिम तेज, अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली नशामुक्त भारत की प्रतिज्ञा...

11/18/2025 4:42:52 PM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Prashant kumar 
 
 
Dhanbad :- नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगाँठ के अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय परिसर में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर पदाधिकारियों और कर्मियों को यह शपथ दिलाई गई। इस संक्षिप्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने नशामुक्त समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी ने सभी उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। शपथ संदेश में कहा गया कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं और उनकी शक्ति का समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए नशामुक्त भारत अभियान में युवाओं का सर्वाधिक संख्या में जुड़ना आवश्यक है। सभी ने स्वयं को, परिवार को और समुदाय को नशामुक्त बनाने की प्रतिज्ञा ली, यह मानते हुए कि बदलाव की शुरुआत स्वयं से होती है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति समाज को जागरूक करना है। इसके तहत आज सभी प्रोजेक्ट तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी शपथ दिलाई गई।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क