Date: 28/11/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एवीबीपी छात्र संगठन ने कुलसचिव को कार्यालय में किया बंद

11/28/2025 1:50:56 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पीजी महिला हॉस्टल में हॉस्टल सुप्रिटेंडेंट द्वारा विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर छात्राओं का नामांकन रद्द करने की अनुशंसा के बाद परिसर में विवाद खड़ा हो गया है। मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को कुलपति कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध किया। प्रांत मंत्री छोटू सिंह ने कहा कि हॉस्टल सुप्रिटेंडेंट का यह कदम मनमाना, गैर जिम्मेदाराना और छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ है। बिना किसी जाँच और बिना विश्वविद्यालय प्रशासन की अनुमिति के इस तरह विभागाध्यक्षों को पत्र भेजना प्रशासनिक मर्यादाओं का खुला उल्लंघन है। चंदन तिवारी ने कहा कि इस घटना से छात्राओं में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। उन्होंने कुलपति से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जाँच, सुप्रिटेंडेंट की कार्रवाई की तत्काल समीक्षा, तथा छात्राओं के नामांकन को यथास्थिति बहाल किया जाए। कुलसचिव प्रो रामनाथ ठाकुर ने मुद्दे को गंभीर बताते हुए अभाविप पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा छात्राओं का नामांकन निलंबन आदेश को रद्द किया जाता है। एवीबीपी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन का नेतृत्व अनूप सिंह ने किया। उनके साथ ऋतुराज चौधरी निखिल राज, कल्पना भारती, रोहित नरेश, हैप्पी किशोर, अवंतिका,सूर्यमणि तिवारी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट