Date: 20/11/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस ने हथियार सप्लायर श्रवण कुमार को किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप 

11/19/2025 7:33:56 PM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव में छापेमारी कर श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया. जो चौबीस परगना जिले के देगंगा थाना में हथियार को लेकर दर्ज एक मामले का अप्राथमिकी अभियुक्त था. जिस पर तस्करों को हथियार आपूर्ति करने का आरोप है. एसटीएफ ने न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार आरोपी को अपने साथ लेकर पश्चिम बंगाल चली गयी. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल एसटीएफ की पांच सदस्यीय टीम बुधवार की अहले सुबह मुंगेर पहुंची और मुंगेर पुलिस के सहयोग से जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव में छापेमारी कर श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया. जिसका सदर अस्पताल मुंगेर में मेडिकल चेकअप कराया गया. जिसके बाद उसे सीजेएम कोर्ट में उपस्थापन कराय. जहां आदेश मिलने के उपरांत एसटीएफ की टीम उसे लेकर प्रश्चिम बंगाल रवाना हो गयी. टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के नाथ चौबीस परगना जिले के देगंगा थाना पुलिस ने एक हथियार तस्कर को 7 पिस्टल के साथ 15 सितंबर 2024 को गिरफ्तार किया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया वह भी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालीचक थाना क्षेत्र के वामन टोला निवासी सराफत अली के पुत्र अब्दुल हन्नान था. इस मामले में देगंगा थाना में कांड संख्या 552/2024 दर्ज किया गया.पूछताछ के दौरान अब्दुल हन्नान ने बताया कि वह मुंगेर के श्रवण कुमार से हथियार खरीदा था और पैसा देने का ऑनलाइन सबूत भी दिया था. अनुसंधान के दौरान साक्ष्य के आधार पर उसक कांड में श्रवण को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया. जिसकी गिरफ्तार बुधवार की सुबह मुंगेर जिले से की गयी है.
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट