Date: 20/11/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न,विभागीय योजनाओं की हुई समीक्षा

11/20/2025 6:12:32 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Seraikela: समाहरणालय सभागार में दण्डाधिकारी–सह–उपायुक्त नीतीश सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा उनके प्रभावी एवं पारदर्शी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रखंड एवं अंचल स्तर पर नियमित समन्वय की बैठकें आयोजित कर योजनाओं, लाभुकों एवं राजस्व संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें और सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की मध्यस्थता को समाप्त करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि लाभुकों को समस्त लाभ एवं सेवाएँ सीधे विभागीय स्तर से प्राप्त हों। आमजन को राजस्व कार्यों हेतु अनावश्यक रूप से चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए सभी स्तरों पर उत्तरदायित्वपूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया। उप-स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण हेतु माँगी गई भूमि से संबंधित प्रतिवेदन अंचल अधिकारियों द्वारा बिना विलंब जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया। बैठक की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ना सुनिश्चित किया जाए। शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि सभी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के जन्म प्रमाणपत्र निर्गत करने तथा बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए, जिससे छात्रवृत्ति एवं अन्य शैक्षणिक लाभ समय पर उपलब्ध हो सकें।  कृषि विभाग को मिट्टी परीक्षण कार्य में तेजी लाने को कहा गया। इसके बाद श्रम विभाग की समीक्षा की गई। जिसमे सभी कार्यकारी एजेंसियों के कार्यपालक अभियंताओं को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि विभागीय योजनाओं से संबंधित सूचना–बैनर प्रत्येक निर्माण स्थल पर लगाए जाए तथा 10 से अधिक श्रमिक अथवा 10 लाख रुपये से अधिक लागत वाली सभी योजनाओं का पंजीकरण संबंधित पोर्टल पर हर हाल में किया जाए। इसके अतिरिक्त, जिन प्रखंडों में सिलाई प्रशिक्षण कार्य प्रगति पर नहीं है, वहाँ स्थानीय महिलाओं हेतु प्रशिक्षण केंद्रों को तत्काल प्रारंभ कर उन्हें स्वरोजगार एवं आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर प्रदान करने पर बल दिया गया। समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना एवं अन्य लाभकारी योजनाओं से वंचित पात्र लाभुकों की पहचान कर उनसे आवेदन प्राप्त किए जाएँ तथा सभी तकनीकी खामियों को दूर कर उन्हें योजनाओं से शीघ्रता से जोड़ा जाए। बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, जनसुविधाओं की उपलब्धता तथा लाभुकों के त्वरित लाभान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, ताकि विकास योजनाओं का वास्तविक लाभ समय पर आमजन तक पहुँच सके। बैठक में उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, अपर उपायुक्त  जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला–चांडिल सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी–अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
 
कोयलांचल लाइव के लिए सरायकेला से बसंत कुमार साहू की रिपोर्ट