Date: 20/11/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बैटरी वाहन ने छीना काम, हमारी जगह मशीनें नहीं ले सकती...

11/20/2025 12:15:07 PM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Prashant kumar 
 
Dhanbad:- धनबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को कुलियों ने राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले शांतिपूर्ण मांग किया। उन्होंने रेलवे में समायोजन और रोजगार की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सौंपा। मांग का नेतृत्व कर रहे शांतनु कुमार मुखर्जी ने बताया कि जिस तरह लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में कुलियों को नियोजन देकर रेलवे के ग्रुप-डी में शामिल किया गया था, उसी तरह वर्तमान में भी कुलियों को स्थायी नियोजन दिया जाए। उन्होंने कहा कि वर्षों से रेलवे स्टेशन पर सेवा दे रहे कुलियों की आजीविका पर संकट गहराता जा रहा है। कुलियों ने बताया कि राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने कुलियों के जीवन से जुड़ी छह प्रमुख मांगें रेलवे मंत्रालय के समक्ष रखी थीं, जिसका जवाब मंत्रालय ने 30 अक्टूबर 2025 को दिया। उसमें कहा गया कि बैटरी चालित वाहन (BOV) कुलियों के काम को प्रतिस्थापित नहीं करेंगे, बल्कि पूरक सेवा के रूप में चलाए जा रहे हैं। हालांकि कुलियों का कहना है कि स्टेशनों पर चल रहे बैटरी चालित वाहन यात्रियों के साथ उनके सामान की ढुलाई भी कर रहे हैं, जिससे उनकी कमाई पर सीधा असर पड़ रहा है और परिवार के भरण-पोषण में कठिनाई हो रही है।
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए सहारा टीवी की रिपोर्ट