Date: 23/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

1 जनवरी 2026 से सिर्फ CNG और EV से होगी ऑनलाइन डिलीवरी 
 

11/23/2025 11:38:32 AM IST

4
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शहर की आवो हवा को साफ करने के लिए अब डिलीवरी सेक्टर में भी बड़ा बदलाव देखने जा रहा है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 1 जनवरी 2026 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ग्रीन डिलीवरी मॉडल लागू करने का फैसला लिया है. इसके तहत किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी को पेट्रोल या डीजल के वाहन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। 
 
यानी 1 जनवरी 2026 से ऑनलाइन डिलीवरी सिर्फ CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों से ही होगी. इससे रोजाना सड़कों पर दौड़ने वाले हजारों डिलीवरी वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण लगभग खत्म होने की उम्मीद है. यह निर्णय स्विगी,जोमैटो, अमेजन, फ्लिपकार्ट और ब्लिंकिट जैसी कंपनियों के लिए एक बड़ा परिवर्तन साबित होगा. डिलीवरी बाइक, स्कूटर,ऑटो और छोटी चार पहिया गाड़ियां सभी को अब CNG या EV में बदला जाएगा। 
 
अधिकारियों का मानना है कि इससे शहर में ग्रीन जॉब्स बढ़ेंगे और डिलीवरी पार्टनर्स को नई टेक्नोलॉजी वाले वाहन चलाने का मौका मिलेगा.
 
ARTO की बैठक में तय किया गया निर्णय
 
इस नीति को लागू करने के लिए नोएडा सेक्टर32 में स्थित ARTO कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता ARTO (प्रशासन) नंद कुमार ने की,जबकि ARTO विनय कुमार सिंह तथा विभिन्न डिलीवरी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. अधिकारियों ने कंपनियों को चेतावनी के साथ निर्देश दिया की सभी डिलवरी कम्पनिया तैयारी अभी से शुरू करें.
 
इस कदम के बाद उम्मीद है कि रोजाना हजारों डिलीवरी वाहनों से होने वाला धुआं सड़कों से गायब होगा और शहर की वायु गुणवत्ता में बड़ा सुधार आएगा. विशेषज्ञों के अनुसार यह फैसला NCR को ग्रीन मोबिलिटी ज़ोन की तरफ ले जाने वाली बड़ी शुरुआत है। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क