Date: 04/12/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विश्व दिव्यांगता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में ये रहा खास 

12/3/2025 4:57:08 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जहानाबाद के प्रांगण में विश्व दिव्यांगता दिवस का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त डॉक्टर प्रीति  के द्वारा किया गया। इसके बाद विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल का आयोजन किया गया जिसमें जलेबी दौड़, नींबू चम्मच दौड़, चित्रांकन प्रतियोगिता, ब्रेल लेखन आदि शामिल रहे। सभी बच्चों को कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत प्रशस्ति पत्र मेडल मोमेंटो एवं इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को एक-एक मेडल के साथ स्वेटर व टोपी का दिया गया।  इस कार्यक्रम में जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार जिला महामंत्री अनिल ठाकुर भाजपा माननीय जिला मंत्री के प्रतिनिधि विजय सत्कार जीवन कुमार के प्रतिनिधि कुमार त्रिपुरारी  के साथ भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार अपने पूरे दलबल के साथ उपस्थित हुए सभी ने पूरे कार्यक्रम का तहे दिल से सराहना किया और आगे भी आने वाले समय में इस तरह के कार्यक्रम में आवश्यक रूप से भाग लेने हेतु सभी ने आश्वासन किया, इस संपूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन में सुजीत कुमार, सुरजीत कुमार, प्रेमलता, जितेंद्र कुमार यादव, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार  व अन्य सभी समावेशी शिक्षा कर्मियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया  यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी  सुष्मिता भारद्वाज एवं जिला समन्वयक जयंत कुमार आचार्यके देख रेख में सफल संचालन किया गया। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज की रिपोर्ट