Date: 30/10/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महापर्व छठ पर धनबाद में व्यवस्थित व सुरक्षित माहौल के लिए हर तरफ  जिला प्रशासन की सराहना

10/29/2025 4:00:23 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : सूर्य उपासना का महापर्व छठ धनबाद में पूरी व्यवस्थित व सुरक्षित ढंग से सम्पन्न होने के बाद अब शहर के गली गली व चौक चौराहे पर जमकर चर्चाएं चल रही है  कि धनबाद जैसे शहर में इस प्रकार की व्यवस्था का प्रणेता आखिर कौन कौन है। तो इसमें सबसे पहला नाम जिला प्रशासन की ली जा रही है जिसने महापर्व छठ से पूर्व हर घाट तालाबों का मुआयना कर गंदगी में उपेक्षित घाटों पर नजर रखा। उपायुक्त आदित्य रंजन खुद हर जगह  पहुंचकर नगर निगम की मोनेटरिंग कर व्यवस्था को दुरुस्त कराया। साथ हीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिले के समुचे थानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से खुद इंट्रेस्ट ले साइबर से लेकर सुरक्षा के साथ साथ आतंकवादियों से बचाव के लिए भी पुलिस को तत्पर रखा।
 
 
उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक के संयुक्त प्रयास से पूरे जिले में सभी 277 घाटों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस  बहाल रखी गई। साथ हीं जिले के 19  प्रमुख घाटों पर सुरक्षा के लिए 62  गोताखोरों को भी रखा गया था। साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए क्यू आर टी सहित मेडिकल टीम भी मौजूद रही। इतना हीं नहीं शहर के राजेंद्र सरोवर में परिवार सहित बच्चों के लिए दो स्पीड स्वीमिंग बोर्ट मौजूद रहें । इसके आलावा व्यवस्था को लेकर कई स्वयं सेवी संगठन व्रतियों व श्रद्धालुओं की सेवा में पूरे श्रद्धा भाव से तत्पर देखें गयें। लोगों में यह चर्चा सरेआम सुनी गई कि सब कुछ डी सी साहब और एस एस पी साहब के मेहमत से संभव हो पाया है। ऐसे में जिला प्रशासन के लिए एक सैलूट तो बनता हीं है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क