Date: 05/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार,मोबाइलऔर एटीएम कार्ड बरामद

12/4/2025 12:00:18 PM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtara  : नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरकोकुंडी धनबाद साहेबगंज रोड के नजदीक जंगल झाड़ियों में साइबर अपराध करने की गुप्त सूचना एस पी राजकुमार मेहता को मिली, जिसके आधार पर एस पी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर अपराध थाना पुलिस की एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी करवाई जहां से पुलिस को पांडु मंडल और निताई दाँ नामक दो युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार में सफलता पाई। आज साइबर अपराध थाना में हेडक्वार्टर डी एस पी संजय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुवे बताया कि पुलिस अधीक्षक मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गई, जिसमें दो युवक को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार युवकों के पास से छः मोबाईल, सात सिम कार्ड, तीन ए०टी०एम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक मोटरसाईकिल बरामद हुआ है। प्राथमिक अभियुक्त पांडु मंडल पहले भी साइबर अपराध ममले में जेल जा चुका है। सभी के विरुद्ध साइबर एकतबके तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट