Date: 19/10/2025 Sunday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
राजस्थान
गुजरात
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
ओडिशा
पंजाब
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
आंध्र प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
लखनऊ
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
पुलिस अधीक्षक सरायकेला ने की मासिक अपराध गोष्ठी सहित विधि व्यवस्था संधारण पर विमर्श
10/17/2025 4:42:12 PM IST
45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
Sraykela :
पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावाँ द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल,सभी थाना प्रभारी,अंचल निरीक्षक एवं शाखा प्रभारियों के साथ कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी (crime meeting) का आयोजन किया गया।उक्त अपराध गोष्ठी में आगामी धनतेरस , दीपावली एवं छठ पूजा पर्व के मद्देनजर जिलांतर्गत विधि व्यवस्था संधारण हेतु विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही सितंबर माह में हुए अपराध की विस्तृत समीक्षा करते हुए उद्भेदन हेतु दिशा निर्देश दिया गया एवं सितंबर माह में निष्पादित कांडो/यू डी कांडो की थानावार समीक्षा करते हुए अक्टूबर माह में अधिकाधिक निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही विगत माह में 3 या 3 अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को एक- एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया ।
अपराध गोष्ठी में इन विन्दुओं पर हुई चर्चा :
आगामी धनतेरस , दीपावली एवं छठ पूजा पर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ,
अफीम की खेती की रोकथाम हेतु जारी प्री कल्टीवेशन ड्राइव की समीक्षा एवं इसे और अधिक प्रभावी हेतु रणनीति पर विमर्श किया गया , i -GOT portal पर पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों के रजिस्ट्रेशन एवं प्रक्षिक्षण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए माह के अंत तक प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया , 1 जनवरी 2020 से 30 सितंबर 2025 तक लम्बित IIF-V की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं लम्बित IIF-V को भरने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया ,5 जनवरी माह से सितंबर माह तक जिला के विभिन्न थानों में प्रतिवेदित सम्पत्तिमूलक कांडों की थानावार समीक्षा की गई और ऐसे कांड जिनका उद्भेदन नहीं हुआ है,उद्भेदन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया , जिला अंतर्गत अपराध नियंत्रण,सुगम यातायात व्यवस्था के संचालन एवं पुलिस की दृश्यता बढ़ाने हेतु संचालित प्रहरी पहल की समीक्षा करते हुए उसे और प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया , सड़क सुरक्षा से संबंधित iRAD/eDAR में सड़क दुर्घटना से संबंधित सभी घटना की प्रविष्टि 02 दिनों के अंदर करने हेतु निर्देशित किया गया। सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु प्रभावी रूप से वाहन चेकिंग करना एवं एम0वी0आई एक्ट के विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया ,आगामी पर्वों के मद्देनजर मादक और नशीले पदार्थों ,ब्राउन शुगर की बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को तेज करते हुए एनडीपीएस एक्ट से संबंधित कांडो के आदतन अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध PITएनडीपीएस / निगरानी प्रस्ताव खोलने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही अवैध शराब के विरूद्ध लगातार प्रभावी छापामारी अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया ,सभी थाना प्रभारियों को बलात्कार,पोक्सो एक्ट से संबंधित काण्डों को 60 दिन के अन्दर निष्पादित करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया , थाना के चिन्हित अपराध कर्मियों के विरुद्ध CCA/ निगरानी/ बेल कैंसिलेशन का प्रस्ताव समर्पित करने हेतु निर्देशित किया , पासपोर्ट का सत्यापन 05 दिन के अन्दर पूर्ण कर पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश दिया गया। किसी भी परिस्थिति में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदनकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया ,
Emergency Response Support System डायल 112 के तहत प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी को 10 मिनट के अंदर Respond करने हेतु निर्देशित किया गया ,विभिन्न कांडो में आरोपपत्रित एवं जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन कर निगरानी में रखने हेतु निर्देशित किया गया ,सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन हेतु जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया ,अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रतिवेदित कांडो के निष्पादन हेतु संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया ,साइबर कांडों के संबंध में समीक्षा की गई एवं रोकथाम तथा कांड निष्पादन के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया , पुराने कांडों के त्वरित निष्पादन हेतु दिशा निर्देश दिया गया ,लंबित वारंट कुर्की का निष्पादन हेतु कार्य योजना तैयार कर लंबित की संख्या में कमी लाने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिया गया ,CCTNS के अंतर्गत real time ,complete and quality data प्रविष्टि हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ,जिलांतर्गत अवैध उत्खनन,भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम एवं विधिसम्मत कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया तथा कांडो के गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन हेतु ई साक्ष्य ऐप के उपयोग की स्थिति की थानावार समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
दिव्यांग बच्चों ने दीप के जरिए बिखेरी अपनी प्रतिभा, इस संगठन की हो रही है चर्चा
#
सोनें -का-चेन छीनकर भागे बाइक सवार अपराधी, पीड़ित ने की थाने में लिखित शिकायत
#
एसएसपी ने दी दीपावली और काली पूजा की शुभकामनाएं, कहा “शांति और सुरक्षा के साथ मनाएं पर्व
#
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक इन्सास रायफल के साथ गोली एवं अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद
#
70 लाख रुपये से अधिक की शराब सहित मिनी फैक्ट्रियों का भंडाफोड़
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
तेजी से यूरेनियम संवर्धन कर रहा पाकिस्तान, पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार की स्थिति की हुई समीक्षा
#
नबीनगर में एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा
#
सुषमा की सुपुत्री बांसुरी स्वराज ने ज्ञान और मोक्ष की भूमि बोधगया में की युवा संवाद
#
धनबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी प्रिंस खान गिरोह का शूटर गिरफ़्तार, व्यापारी की हत्या की साज़िश नाकाम
#
महाकुंभ से लौट रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार, पति-पत्नी समेत बच्चों की हुई मौत