Date: 07/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 
नीतीश के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का चलाया अभियान

12/4/2025 12:00:18 PM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aurangabad : दसवीं बार मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद नीतीश कुमार अतिक्रमण पर बेहद सख्त हो गए है और राज्य को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दे चुके है।  औरंगाबाद में ऐसा ही नजारा दिखा। शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने के उद्देश्य से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी  के नेतृत्व में टीम निकली और रमेश चौक से लेकर धर्मशाला तक अभियान चलाया गया। इस दौरान फुटपाती दुकानदारों में हड़कंप मच गया और सभी अपने अपने दुकानों को हटाने में जुट गए। लेकिन इसके बावजूद भी 20 अतिक्रमणकारियों से जुर्माने वसूल लिए गए। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करना नगर परिषद की पहली प्राथमिकता है।
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश कुमार की रिपोर्ट