Date: 07/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नए साल के आगाज़ के पहले ही शराब पर ताबड़तोड़ छापेमारी  

12/6/2025 5:15:52 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Seraikela: नए साल के मद्देनज़र उपायुक्त नीतीश सिंह के आदेश के पर उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान  चलाया गया । इसी क्रम में गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजिया बैराज के समीप ज्योति भट्ठा के पास स्थित जंगली एवं वीरान क्षेत्र में बने एक अस्थायी ढांचे पर त्वरित छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान स्थल पर संचालित अवैध विदेशी शराब विनिर्माण केंद्र का उद्भेदन किया गया। मौके से विदेशी शराब निर्माण एवं पैकेजिंग में प्रयुक्त भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई, जिनमें स्पिरिट, तैयार तरल रंगीन शराब, विभिन्न ब्रांडों की खाली बोतलें, ढक्कन, बोतल सील करने हेतु कॉर्क, नकली लेबल, आसंजक पदार्थ तथा शराब को रंग एवं स्वाद देने में प्रयुक्त कैरामेल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिज़र्व, रॉयल चैलेंज, आइकॉनिक आदि ब्रांडों की बोतलबंद शराब भी पेटियों में पाई गई। कार्रवाई में कुल 200 लीटर स्पिरिट, लगभग 50 लीटर अवैध विदेशी शराब एवं 2 लीटर कैरामेल जब्त किया गया। साथ ही बड़ी मात्रा में खाली बोतलें, ढक्कन, लेबल एवं कॉर्क भी बरामद किए गए। अवैध विदेशी शराब विनिर्माण में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु आगे की कार्रवाई जारी है। इस संबंध में उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए जा रहे हैं।
 
कोयलांचल लाइव के लिए सरायकेला से बसंत साहू की रिपोर्ट