Date: 07/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मनचलों की हर्ष फायरिंग से शादी समारोह में सनसनी,स्थानीय पुलिस ने नेता से पूछताछ किया शुरू

12/5/2025 11:34:33 AM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jehanabad : अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के रुपाईच गांव की रात हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।  दरअसल औरंगाबाद के शमशेर नगर गांव से एक बारात आई हुई थी और सभी लोग शादी समारोह में व्यस्त थे। इसी दौरान जयमाला के वक्त गांव के ही एक युवक के द्वारा हर्ष फायरिंग कर सनसनी मचा दी। दरअसल गलत तरीके से की गई फायरिंग ने बारात में आए एक युवक को गोली लगते ही बुरी तरह जख्मी हो गया। हालांकि परिवार वालों के द्वारा तत्काल उसे अरवल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज को लेकर  पीएमसीएच रेफर कर दिया। इस संदर्भ में ग्रामीणों का बताना है कि  रुपाईच के बाजार वासी एवं ग्रामीण कुछ मनचले लड़कों से परेशान हैं। आए दिन हर्ष फायरिंग की घटना बेवजह देखने को मिलती है। हालांकि फिलहाल गोली लगने की खबर पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर दोषियों की तलाश में जुट गई है। वहीं ग्रामीणों ने दबे जुबान में बताया कि कुछ ओहदेदार लोगों की संरक्षण में मनचले युवकों को प्रश्रय मिल रहा है। इस घटना मामले में जदयू के एक वरिष्ठ नेता जितेंद्र पटेल को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है चिकित्सक बताते हैं कि 25 वर्षीय विकास कुमार नामक युवक को अस्पताल में पैर और हाथ में गोली लगने की अवस्था में लाया गया था। बताया जाता है की बारात औरंगाबाद के बारुण थाना अंतर्गत खैरा गांव से रुपाइच गांव मनोज सिंह की बेटी की शादी में आया था। 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट